Subscribe Us

Parliament Special Session : संसद देशहित के लिए होती है- पीएम मोदी | PM Modi |Om Birla | BJP

Parliament Special Session : पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है भारत. नई संसद में सभी सांसदों का स्‍वागत है. नई संसद का सत्र ऐतिहासिक है. यह आधुनिक भारत का नया संसद भवन है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू और पवित्र सेंगोल का जिक्र भी किया. G20 की अध्‍यक्षता का आयोजन सफल रहा. ये अवसर कई मायनों में अहम रहा. नई संसद में सबकुछ नया है. इन नए संसद को बनाने के लिए 30000 श्रम योगियों ने मेहनत की है. इस सदन में एक डिजिटल बुक रखी गई है, जिसमें उन सभी श्रमिकों का पूरा परिचय रखा गया है. यानि उनके पसीने को भी अमृत्‍व देने की गर्व भरी शुरुआत है. ये अमृतकाल का उषाकाल है. भाव बदलना चाहिए, भावना भी बदलनी चाहिए. संसद राष्‍ट्रसेवा का सर्वोच्‍च स्‍थान है. हमारे संविधान निर्माताओं ने इतनी पवित्र संस्‍था का निर्माण किया. हम सभी अनुशासन का पालन करें. संसदीय लोकतंत्र में यह गृह प्रवेश हुआ है. अब चुनाव करीब है. यहां का व्‍यवहार निर्धारित करेगा कि कौन यहां यानि सत्‍तापक्ष बैठेगा और कौन वहां विपक्ष में बैठेगा.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/7wVmCY4

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ