Subscribe Us

बड़ा खतरा : 'आतंकियों' का 'पनाहगाह' बना MP ! 100 से ज्यादा रिमोट बेस स्लीपर सेल घूम रहे हैं आपके बीच

MP on High Alert : बांग्लादेश के जिस प्रतिबंधित संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन के ये संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए हैं वो मध्य प्रदेश में छुपकर आतंकियों की फैक्ट्री चला रहा था. भोपाल के ऐशबाग से पकड़े गए आतंकी डेढ़ साल से यहां रहकर स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे. भोपाल के अलावा ग्वालियर में भी आतंकी नेटवर्क का कनेक्शन है. इन आतंकियों की मध्यप्रदेश में रिमोट बेस बनाकर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. यह आतंकी धर्म के नाम पर लोगों को जेहाद के लिए उकसाकर संगठन को मजबूत कर रहे थे. चारों आतंकी मध्य प्रदेश में 5 साल के बाद पकड़े गए हैं. 2017 में कालापीपल में भी एक ट्रेन में बम ब्लास्ट इन्हीं में से तीन आतंकवादियों ने किया था.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/LTCh2iN

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ