Subscribe Us

Indian Railways: पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही MP की सबसे लंबी रेलवे टनल; इतनी है लागत, जानिए खास बातें

Indian Railways News: पश्चिम मध्य रेलवे ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना के काम की गति बढ़ा दी है. इस परियोजना को रीवा के गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ के नीचे बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे टनल है. इसका काम 99% तक पूरा हो चुका है. इसकी लागत 107 करोड़ रुपये है. इस काम का ठेका भारतीय रेलवे ने दिल्ली की कंपनी को दिया है. कंपनी 3300 मीटर लंबी रेलवे टनल का काम दिन-रात कर रही है. ये टनल छुहिया पहाड़ से 268 फीट नीचे है. इससे रीवा को जबरदस्त फायदा होगा.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/pQbiwBf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ