Subscribe Us

MP में है एक और माहिष्मति : श्राप के कारण अधूरा रह गया था शिव मंदिर, पत्थर बन गए थे कारीगर, Photos

Mahashivratri 2022 : बैतूल. माहिष्मति यानि आज के महेश्वर के बारे में तो सब जानते होंगे. फिल्म बाहुबली वाला माहिष्मति साम्राज्य भी सिल्वर स्क्रीन पर सबने देखा सुना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश में एक और माहिष्मति है. ये बैतूल जिले के भैंसदेही में पूर्णा नदी के किनारे स्थित है. यहां बने प्राचीन सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर धार्मिक के साथ-साथ स्थापत्य का अद्भुत नमूना है. 11वीं सदी में बना यह मंदिर एक श्राप के चलते निर्माण के दौरान अधूरा ही रह गया, जिसे कोई पूरा नहीं कर सका. इतना ही नहीं इसे बनाने वाले कारीगर भी पत्थर की मूर्तियों में बदल गए. (रिपोर्ट- ऋषु नायडू)

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/x0cdR3U

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ