Subscribe Us

जब कोई नहीं था तब गरीब मां के लिए किन्नर राबिया आई सामने, इस तरह कराई बेटी की शादी

MP Inspiring Story: मध्य प्रदेश के मुरैना में किन्नरों ने देश और समाज के सामने मिसाल पेश की. वे गए तो थे एक शादी में बधाई मांगने, लेकिन जब वहां का हाल देखा तो खून से गहरा रिश्ता बना लिया. दरअसल, अंबाह की प्रताप कॉलोनी में रहने वाले डोंगर सिंह जाटव दो साल पहले चल बसे थे. उनकी मौत के बाद 60 साल की पत्नी चरणदेवी, बेटी पूनम और दिव्यांग बेटे के सामने संकट खड़ा हो गया था. चरण देवी ने जब बेटी पूनम की शादी की तब उसके हालात देख किन्नर राबिया ने भात की रस्म निभाई. जब उसे पता चला कि पूनम को बच्चा हुआ है तो वह मामा-मामी की रस्म निभाने भी पहुंच गई.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/OWI4xgf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ