Subscribe Us

Tech News: WhatsApp की privacy policy के बाद जनवरी में Telegram सबसे ज्यादा Download किया गया..

नई दिल्ली। नए साल के पहले महीने जनवरी 2021 में टेलीग्राम विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन-गेमिंग ऐप बन गया है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 24% डाउनलोड भारत में किए गए हैं। मैसेजिंग ऐप को पिछले महीने 6.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था (दिए गए प्रतिशत से देखा जाए तो जनवरी में लगभग 1.5 करोड़ भारतीय टेलीग्राम पर आए) जनवरी 2020 की तुलना में यह डाउनलोड 3.8 गुना ज्यादा है। डाउनलोड में अचानक आई वृद्धि कारण वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को माना जा रहा है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर टिकटॉक है जिसके ठीक बाद सिग्नल और फेसबुक ने अपनी जगह बनाई है। वॉट्सऐप तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।टेलीग्राम को सबसे ज्यादा भारत में किया गया इंस्टॉल

'टॉप ऐप्स वर्ल्डवाइड फॉर जनवरी 2021 बाय डाउनलोड्स' टाइटल से अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में, सेंसर टॉवर ने घोषणा की कि टिकटॉक और सिग्नल को पीछे छोड़कर टेलीग्राम इस साल जनवरी में दुनियाभर में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना गया है। 24% के साथ सबसे ज्यादा इंस्टॉल भारत में किए गए हैं जिसके बाद 10% इंस्टॉल के साथ इंडोनेशिया दूसरे स्थान पर है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ