Subscribe Us

अनोखा VVIP पेड़: पत्ता टूटे तो टेंशन में आते हैं अफसर, हर 15 दिन में मेडिकल चेकअप, सालाना लाखों का खर्च

VVIP Tree in Raise: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में एक ऐसा पेड़ है जिसकी 24 घंटे कड़ी सुरक्षा (Bodhi Vriksh Salamatpur) होती है. दिन रात उसकी चौकसी के लिए गार्ड तैनात रहते हैं. अगर इसका एक पत्ता भी सूख जाए तो उसकी रिपोर्ट भोपाल के हाई लेवल अधिकारियों तक पहुंच जाती है. हैरान करने वाली यह भी है कि इस पेड़ का हर 15 दिन में किसी इंसान की तरह मेडिकल चेकअप किया जाता है. जानकार बताते हैं कि इस पेड़ को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महेंद्रा राजपक्षे ने रोपा था. बौद्ध धर्म में इस पेड़ को बोधि वृक्ष कहा जाता है. बौद्ध अनुयाईयों के लिए यह पेड़ श्रद्धा और आस्था का केंद्र भी है. इसका ध्यान रखने के लिए उद्यानिकी विभाग, राजस्व, पुलिस और सांची प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/Mxjiv7P

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ