Subscribe Us

पिता चलाते हैं दुकान, Google में गलतियां खोज इंजीनियर बेटा बना करोड़पति, जानें कौन हैं अमन पांडे?

Aman Pandey Bugsmirror Indore Latest News: इंदौर (Indore News) के बग्समिरर (Bugsmirror Indore Address) नामक कंपन के संचालक अमन पांडे (Indian Cyber Security Researcher) ने गूगल में लगभग 300 गलतियां (Google's Android Bug Bounty Programe) खोजी हैं. अब गूगल की ओर से 65 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा. दरअसल, अमन झारखंड के रहने वाले हैं. करीब 2 महीने पहले उन्होंने इंदौर में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी. तकरीबन 2 साल से अमन गूगल में छुपी खामियों को तलाशने में लगे हुए थे. उनका कहना है कि इससे पहले samsung कंपनी ने भी अपनी गलतियां (बग) (Google Bugs fond) ढूंढने पर उन्हें इनाम दे चुकी है. भोपाल से बीटेक करने के बाद अमन ने 2021 में अपनी कंपनी का पंजीकरण कराया था. अमन की कंपनी बग्स मिरर गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/dqn0etP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ