MP Weather Update: भोपाल
अरब सागर में बने ऊपरी हवा के चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने एक ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। इस वजह से जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद के जिलों में बुधवार-गुरुवार को तेज बौछारें पड़ने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश के पास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके दो दिन बाद शक्तिशाली होकर आगे बढ़ने के आसार हैं। इसके प्रभाव से भी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ तेजी आ सकती है।
मध्य प्रदेश के कौन से जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना है। यानी ऐसी मूसलाधार बारिश जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा होशंगाबाद, हरदा, बैतूल और झाबुआ जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में नागरिकों से अपील की जाती है कि वह बादलों की गड़गड़ाहट सुनने पर या फिर मौसम में परिवर्तन होने पर खुद को वज्रपात से सुरक्षित करें।