प्रतिबंधित अवधि के दौरान मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा दो के तहत प्राधिकृत अधिकारियों से मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा सात के तहत विशेष परिस्थितियों में अनुमति प्राप्त कि या जाना अवश्यक होगी।
पारित आदेशानुसार अनुविभाग मुख्यालय तहसील दमोह नगर व तहसील क्षेत्र दमोह व दमयंतीनगर के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी दमोह नगर, हटा व तहसील हटा के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी हटा, नगर तेंदूखेड़ा व तहसील तेंदूखेड़ा के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी तेंदूखेड़ा, नगर पथरिया व तहसील पथरिया के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी पथरिया, तहसील जबेरा के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार जबेरा, तहसील बटियागढ़ के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार बटियागढ़, तहसील पटेरा के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार पटेरा और टप्पा तहसील बनवार के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त तहसीलदार बनवार को अनुमति देने के लिए प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks, stay with us