शिवपुरी।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में अंधविश्वास के चलते एक तांत्रिक के कहने पर पिछले एक सप्ताह से कोरोना (Corona)  से बचने के लिए पूजा-हवन आदि करवाया जा रहा था। इस कार्यक्रम (Programs) में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे थे। सूचना मिलने पर जब कोरोना पूजा रुकवाने पुलिस दल पहुंचा तो भीड़ ने पुलिस ( Police) पर हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान घायल हो गए।
शिवपुरी में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में यहां एक बाबा ने लोगों से कोरोना को खत्म करने के लिए पूजा करने की बात कही। अंधविश्वास के चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाबा की बात में आ गए और यहां प्रतिदिन कोरोना को टालने के लिए पूजा और हवन करने लगे। दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती गई। प्रशासन को सूचना मिलने पर यहां पहुंची भीड़ ने पुलिस ( Police) पर हमला बोल दिया। तनाव को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।