Subscribe Us

Bizarre E-Pass Goes Viral On Twitter, DM Shared Photo | अजीबोगरीब E-Pass हुआ Twitter पर वायरल, DM ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा दिया गया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने यहां की स्थिति को देखते हुए वहां लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. बिहार में भी 15 मई 2021 तक लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) की घोषणा की गई है. किसी भी राज्य में लॉकडाउन लगने पर वहां के लोगों को आने-जाने के लिए ई-पास (E-Pass) की व्यवस्था करनी पड़ती है.

ई-पास की ऐसी रिक्वेस्ट ने सभी को किया हैरान
बिहार के पूर्णिया (Purnia, Bihar) जिले के जिलाधिकारी राहुल कुमार (DM Rahul Kumar) के पास इन दिनों ई-पास की रिक्वेस्ट (E-Pass Request) की भरमार है. आमतौर पर उनके पास बिल्कुल वास्तविक और बेहद जरूरी रिक्वेस्ट ही आती हैं. लेकिन 5 मई को मिली एक ई-पास की रिक्वेस्ट ने उन्हें हैरान कर दिया. पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने ई-पास की एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की फोटो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. यह फोटो काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ